Powered By Blogger

Friday, July 2, 2021

ठोस ज्यामिति ( solid geometry)

परिचय।   त्रिभुज, चतुर्भुज व आयत जैसी बहुत सी आकृतियों का अध्ययन  ठोस ज्यामिति कहलाता है 

चतुर्भुज = चार भुजाओं से मिलकर बनी बंद आकृति को चतुर्भुज कहते हैं

इस अध्याय में हम ठोस आकृतियो  जैसे।  घन , घनाभ ,बेलन, गोला व शंकु व अन्य आकृतियों का  क्षेत्रफल व आयतन निश्चित होता है  ये आकृतियां त्रिविमीय ठोस आकृतियां है या इनकी लंबाई चौड़ाई व ऊंचाई होती होती है 
किसी ठोस के द्वारा जितना स्थान घेरा जाता है । वह उसका आयतन कहलाता है  
क्षेत्रफल की ईकाई वर्ग व आयतन की ईकाई घन है


वर्ग- वह आकृति जिसके चारों भुजाएं समान हो तथा संलग्न भुजाओं के मध्य का कोण समकोण हो  उसे वर्ग कहते हैं

भुजा।=a

वर्ग का क्षेत्रफल।।  भुजा *भुजा 

वर्ग का परिमाप।।  4*भुजा 

नोट=। *=गुणा है

आयत= चार भुजाओं से बन्द घिरी हुई आकृति जिसके आमने सामने की भुजाएं बराबर व प्रत्येक कोण समकोण हो , उसे आयत कहते हैं

आयत का क्षेत्रफल = लंबाई * चौड़ाई 
आयत का परिमाप= 2(लंबाई+ चौड़ाई)

समांतर चतर्भुज=वह आकृति जिसके चारों भुजाएं बराबर हो  लेकिन यह आवश्यक नहीं को प्रत्येक कोण समकोण( 90°)का हो  समांतर चतर्भुज कहलाती है 
DC=AB= ऊंचाई।
BC=AD= आधार।

 समांतर चतर्भुज का क्षेत्रफल= आधार * ऊंचाई


समांतर समचतुर्भुज =जिसकी  चार भुजाएं बराबर हो लेकिन आवश्यक नहीं है कि संलग्न भुजाए(आपस मैं जुड़ी हुई भुजाए ) के बीच का कोण 90°हो समांतर समचर्भुज कहलाता हैं
 
विक्रण= DB व AC

बहुभूज= वह आकृति जिसकी भुजाएं चार से अधिक हो 

पंचभूज= ऐसा बहुभुज जिसमे पांच भुजाएं हो 
पंचभूज का क्षेत्रफल=1.7205×(भुजा ×भुजा)
षष्टभुज= जिस बहुभूज की छः भुजाएं हो
क्षेत्रफल=6×√3/4×(भुजा ×भुजा)
किसी भी बहुभूज का परिमाप =सभी भुजाओं की लम्बाईयो का योग 

Thursday, July 1, 2021

बीजगणित (ALGEBRA)

बीजगणित गणित की वह शाखा है जिसमे अंको के स्थान पर अक्षरों का प्रयोग किया जाता है

चर संख्या = वह संख्याएं जिनका मान बदलता रहता है 
जैसे = a b c ------z आदि
अचर संख्या=वह संख्याएं जिनका मान निश्चित होता है
जैसे = 1 2 3 4. π
                        π= 3.14 या 22/7

विषय संबंधी तथ्यो का अध्ययन

 
धनात्मक व  ऋणात्मक चिन्हों का जोड-
बिजगणितीय सूत्र-

श्री धराचार्य सूत्र-

कुछ  समीकरण के सवाल-
गुणनखंड -किसी बिजगणितीय वयंजक के गुणनखंड प्राप्त करना  , गुणनखंड कहलाता हैं


समीकरण- जिसमे दो व्यंजक समानता  के चिन्ह से जुड़े  हो , समीकरण कहलाता है
Jai hind jai bharat

https://youtu.be/DZ5DnmRF7r8

समकोण व समकोण त्रिभुज किसे कहते हैं

समकोण -90°डिग्री के कोण को समकोण कहते है

समकोण त्रिभुज-वह त्रिभुज जिसका एक कोण 90°डिग्री का हो समकोण त्रिभुज कहलाता है
NOTE-वह तीन बंद रेखा खंडों से मिलकर आकृतिि को त्रिभुज कहतेे हैंइसमें तीन भुजाएं तीन शीर्ष और तीन कोणहोतेेे हैं


समकोण के सामने वाली भुजा को कर्ण कहते है थिटा के सामने वाली भुजा लंब कहलाती है तीसरी भुजा आधार कहलाती है

कोणA- थिटा।   कोणc-समकोण( 90°)

किसी समकोण के लिऐ भुजाओ के मान-trick|

      
                      L A L/K K A
L - लंब।  A-आधार।  K-कर्ण

Mathematical tools

ठोस ज्यामिति ( solid geometry)

परिचय।   त्रिभुज, चतुर्भुज व आयत जैसी बहुत सी आकृतियों का अध्ययन  ठोस ज्यामिति कहलाता है  चतुर्भुज = चार भुजाओं से मिलकर बनी बंद आकृति को चत...

mathematical formula